हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार,छोटे छोटे बच्चों ने धारण किया श्री कृष्ण का रूप,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे भारतवर्ष ही नहीं बल्कि विश्व भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है चारों ओर लोगो ने व्रत रखकर पूजा आदि अर्चना की और श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लाह से मनाया गया ।
तहसील क्षेत्र के ग्राम बुधनगर, व शरीफनगर में भी छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण जी के बचपन का रूप धारण किया जो काफी मनमोहक लग रहे थे।
गांव के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने श्री कृष्ण जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा दिए गए महाभारत के युद्ध काल में गीता के ज्ञान पर चर्चा की तथा लोगों को ज्ञान के मार्ग पर चलते रहने की प्रेरणा दी पूर्व ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह नरेश चंचल महेंद्र सिंह,छंगा सिंह और और सत्यपाल सिंह चौहान,गिरवर सिंह चौहान ने लोगों को गीता के ज्ञान के साथ सभी लोगों के साथ जीवन व्यतीत करने की प्रेरणा दी।