संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं प्रदर्शन करते हुए ने राष्ट्रपति को संबोधित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है।
शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा उत्तरप्रदेश के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी करते राष्ट्रपति को सम्बोधित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रीतीसिंह को सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि राज्य सरकारें और विधानसभा एन पी एफ ए एम को खारिज करें और प्रस्ताव पारित करें कि इसे लागू नहीं किया जाएगा, सभी फसलों के लिए सी 2%+50 फीसदी पर एम एस पी घोषित कर खरीद की गारंटी दी जाय,अमेरिका सहित अन्य देशों के साथ राष्ट्रीय हितों के खिलाफ किये जा रहे मुक्त व्यापार समझौते की वार्ता तुरंत बंद की जाय, किसानों मजदूरों के सभी कर्जे माफ किये जाएं,कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली दरों में व्रद्धि और स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बन्द की जाए तथा ट्यूबेल के लिए मुफ्त बिजली और घरेलू व दुकानों के लिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए,इस दौरान धर्मपाल सिंह , डॉ सईद सिद्दीकी, प्रीतम सिंह, कामरेड करन सिंह, हरबंस सिंह, जगदीश सिंह, जाबिर हुसैन, शाकिर हुसैन महिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।