पत्रकार गोविंद अवस्थी को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने स्मृति चिन्ह देखकर किया सम्मानित
फै़याज़ साग़री
शाहजहांपुर लखनऊ स्थित हिंदी संस्थान उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा पत्रकार गोविंद अवस्थी को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।
इससे पहले भी दो बार उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया जा चुका है । पहली बार 2022 में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा और दूसरी बार 2023 में तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल द्वारा गोविंद अवस्थी को सम्मानित किया जा चुके हैं।
गोविंद अवस्थी ने बताया सम्मान चाहे छोटा हो या बड़ा गर्व की अनुभूति कराता है। उस पर आप सब साथियों का स्नेह और प्यार सम्मान सोने पर सुहागा का काम करता है। मैं सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि लखनऊ में मेरे सम्मानित होने की खबर कई साथियों द्वारा डाली गई है।
निश्चित ही यह सब आपका मेरे प्रति प्यार दर्शाता है। मैं अभिभूत हूं यह सब पढ़कर कि आप सबने अपने लेखन द्वारा अकिंचन को कितना सम्मान दिया।मैं गोविंद अवस्थी आभारी हूं आप सबका इस प्यार और सम्मान के लिए।आप सभी साथीयों मुझे आशीष रूपी शक्ति दीजिए कि मैं विगत कि भांति भविष्य में भी इसी प्रकार अपने लेखन से शोषित पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान लाता रहूं।
भले ही मुझे कितनी भी इसकी राजनीतिक प्रशासनिक कीमत चुकानी पड़े। न डरूंगा न झुकूंगा। आप सभी को इतना आशीष और प्यार देने के लिए पुनः सादर नमन।