यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कलश यात्रा में महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली। यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया है।
सोमवार को नगर में स्थित गायत्री महायज्ञ प्रज्ञापुराण कथा से पूर्व महिलाएं मंदिर परिसर में पीले वस्त्र धारण और सिर पर कलश रखकर एकत्र हुई। जहां से महिलाओं ने जल से भरा कलश लेकर कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से हर्षोल्लास के साथ निकाली। इस दौरान यात्रा का जगह जगह श्रद्वालुओं द्वारा पुष्प वर्षा का स्वागत किया। बाद में यात्रा मन्दिर परिसर में पहुंचकर सम्पन्न हुईं। इसके बाद विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ कलश यात्रा के बाद कलश स्थापना एव पूजन के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। परिसर में प्राण प्रतिष्ठा की गई। कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालू मौजूद रहै ।