कल से खिरनीबाग में शिव महापुराण कथा, हरियाली तीज पर निकलेगी कलश यात्रा
फैयाज़ साग़री
–5 अगस्त को रुद्राभिषेक, 6 को भंडारा, तैयारियां पूरी
शाहजहांपुर : सावन माह के पावन अवसर पर खिरनीबाग में शिवमहापुराण कथा का आयोजन कल से शुरू होगा। आयोजन स्थल को आकर्षक सजावट और धार्मिक वातावरण के बीच तैयार किया गया है। श्रद्धालुओं में आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कथा का समापन 5 अगस्त को रुद्राभिषेक और 6 अगस्त को विशाल भंडारे के साथ होगा। कथा का वाचन शिव महापुराण के विद्वान व्याख्याता शेवाचार्य श्री प्रशांत प्रभु जी महाराज करेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि कथा प्रतिदिन श्रद्धालुओं को भगवान शिव की महिमा, उपदेश और लीलाओं का रसपान कराएगी। कथा के पहले दिन यानी 27 जुलाई को हरियाली तीज के अवसर पर कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा बाबा विश्वनाथ मंदिर से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए गर्रा घाट पहुंचेगी। वहां से पवित्र जल लेकर श्रद्धालु कथा स्थल पहुंचेंगे। कथा के अंतिम दिन 5 अगस्त को सामूहिक रुद्राभिषेक होगा। इसमें सैकड़ों श्रद्धालु एक साथ भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। अगले दिन 6 अगस्त को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। श्रद्धालुओं से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील आयोजन समिति के संयोजक हरिशरण बाजपेई ने शहरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण करें और शिव कृपा का लाभ लें। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, बैठने आदि सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।