हथियार की नोंक पर कार सहित एक व्यक्ति का अपहरण, पीड़िता पत्नी ने लगाई मुख्यमंत्री से कार्यवाही की गुहार,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रिवाल्वर की नोंक पर हुए अपने पति के अपहरण की शिकायत पीड़िता पत्नी द्वारा मुख्यमंत्री से की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर निवासी गुलनाज पत्नी परवेज़ आलम ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कहा है कि उसके पति परवेज़ आलम पुत्र रईस अहमद 31 अगस्त को 11 बजे गांव में ही नदीम के प्रेशर पर अपनी कार धुलवाने के लिए गए थे। शिकायत में कहा गया है कि तभी एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में चार लोग वँहा आये और उसके पति को रिवाल्वर की नोंक पर कार सहित अपहरण कर ले गए।
पीड़िता का कहना है कि इस घटना को वँहा मौजूद अनेक लोगों ने देखा है और काफी तलाश करने के बाद भी अभी तक उसके पति या कार का कोई पता नहीं चल सका है। पीड़ित महिला ने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए इस मामले में कार्यवाही कराए जाने की गुहार लगायी है।