यामीन विकट
ठाकुरद्वारा । आदर्श कोटेदार एवं वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने अपनी अनेक मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
मंगलवार को आदर्श कोटेदार एवं वेलफेयर एसोसिएशन के दर्जनों कोटेदारों ने उपजिलाधिकारी अजय गौतम को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं को हल करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि वह सरकारी दिशानिर्देश के अनुसार लोगो को राशन आदि का वितरण करते हैं लेकिन उन्हें खुद को ही कई समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। कोटेदारों की मांग है कि माह नवम्बर 2022 का चालान अभी तक वापस नहीं किया गया है।एन एस एफ ए का बकाया भुगतान माह जनवरी 2023 का अभी तक नहीं किया जा सका है जिसे तत्काल कराया जाए,वर्ष 2001 से 2017 तक का डोर सपेच डिलीवरी के भाड़े का भुगतान उच्चन्यायालय के आदेश के बाद भी नही किया गया है। एम डी एम का वर्षो का भुगतान तथा आंगनबाड़ी का भुगतान अभी तक नहीं किया जा सका है। कोटेदारों का कहना है कि उक्त मांगो के पूरा न होने पर वह वितरण बाधित कर हड़ताल पर रहेंगे।इस दौरान ज्ञापन देने वालो में संजीव, विपिन,ममता देवी,रचना देवी ,खेमसिंह,अरविंद,विजय सिंह आदि मौजूद रहे।