यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मुखबिर की सूचना को पुलिस ने छापेमारी कर एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान किया है। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर असलेमपुर बस अड्डे से घेराबंदी कर एक व्यक्ति को 1.16 किलो ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम दीपक सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी असलेमपुर थाना ठाकुरद्वारा बताया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बताते चलें कि नगर में नशे का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है जिसकी चपेट में आकर नोजवान नस्ल बर्बादी की कगार पर जा रही है।