कोतवाली पुलिस ने चोरी की कार व बाइक के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : चोरी की कार व एक बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इनके कब्जे से दो तमंचे भी बरामद किए गए हैं।
चोरी हुए वाहनों को बरामद किए जाने के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने स्योहारा रोड पर सुरजननगर पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान संदेह होने पर एक ईऑन कार का पीछा किया तो उक्त कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और तभी पुलिस ने घेराबंदी कर कार में सवार दो लोगों को दबोच लिया। दोनो आरोपियों की तलाशी में दो तमंचे 12 बोर तथा दो कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम कपिल कुमार पुत्र शेरसिंह निवासी टांडा बेरखेड़ा,थाना स्योहारा तथा दूसरे ने सचिन पुत्र ब्रजपाल निवासी दांडी महमूद पुर थाना छजलैट बताया है।
।पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि एक बाइक उन्होंने काशीपुर से चोरी की थी जिसे ग्राम भयपुर के पास एक ईख में छिपा दिया है। आरोपियों से बरामद ईऑन कार सुनील कुमार पुत्र भगवन्त सिंह निवासी सुरजननगर की बताई गई है जिसका चोरी का मुकदमा 1 जून 2024 को कोतवाली में दर्ज कराया गया था। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनो को न्यायालय में पेश कर दिया है।
आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में सुरजननगर चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह भाटी,उपनिरीक्षक ज्योतिष कुमार,हेड कॉन्स्टेबल राम मोहन शर्मा,हेड कॉन्स्टेबल विपिन कुमार, व कांस्टेबल अंकित कुमार मौजूद रहे।