Koकृषि विज्ञान केंद्र ने कृषक प्रशिक्षण से किया किसानों को जागरूक,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कृषकों एवं महिलाओं के लिए प्रशिक्षण के लिए एक कार्यक्रम आयोजित कराया गया जिसका शीर्षक गन्ने में दीमक एवं सफेद ग्रब का जैविक नियंत्रण, के बारे में कृषि वैज्ञानिक दीपक कुमार ने इस विषय पर विस्तार पूर्वक किसानों को जानकारी दी।
इसके साथ ही किसानो की अन्य समस्याओं का भी समाधान किया गया जैसे धान की नर्सरी पीली पड़ रही है, नर्सरी में कीट एवं बीमारी से बचाव के बारे में भी किसानों को सलाह एवं सुझाव दिए गए तथा धान की रोपाई करते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए इसके विषय में भी किसानों को जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में राकेश सिंह, प्रिंस सिंह, सत्य प्रकाश, नन्हे सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, मास्टर छुट्टन सिंह, मितलेश, चंद्रपाल, आदि आदि लगभग 25 किसानों ने प्रतिभाग किया