कुंडा कांड : 50 हज़ार के इनामी पर अब 1 लाख का इनाम शरणदाताओं की कुंडली खंगालने में जुटी यूपी पुलिस
उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर काशीपुर के कुंडा थाने क्षेत्र में हुए बवाल के बाद मुरादाबाद पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी खनन माफिया पर इनाम की रक़म डबल कर दिया है वहीं शरणदाताओं की क्राइम कुंडली भी पुलिस ने खंगालनी शुरू कर दी है। बता दें कि मुरादाबाद पुलिस ने खनन माफिया जफर पर इनाम बढ़ाकर एक लाख कर दिया है।गौरतलब है कि जफर की तलाश में ही मुरादाबाद पुलिस की टीम उत्तराखंड के भरतपुर पहुँची थी, जहां यूपी पुलिस की ओर से बताया गया था कि यूपी पुलिस को बंधक बनाकर उन पर जानलेवा हमला भी किया गया था
तो वही उत्तराखंड के काशीपुर में शरण दाताओं के साथ हुई थी झड़प और इस दौरान एक महिला की मौत भी हुई थी,
ख़बर है कि यूपी पुलिस ने अब शरणदाताओं की क्राइम कुंडली खोली है और यदि सूत्रों की मानें तो इन पर कई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।