खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, वन विभाग की बड़ी कार्रवाई — बिना रॉयल्टी का डंपर पकड़ा, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली फरार

Advertisements

खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, वन विभाग की बड़ी कार्रवाई — बिना रॉयल्टी का डंपर पकड़ा, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली फरार

अज़हर मलिक

प्रदेश में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों की सख्ती के बावजूद अवैध खनन पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पा रही है। लगातार चल रही कार्रवाई के बावजूद माफिया अपने मंसूबों से बाज नहीं आ रहे।

Advertisements

 

 

तराई पश्चिमी वन प्रभाग की वन सुरक्षा बल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन और उप प्रभागीय वनाधिकारी (वन सुरक्षा बल) के नेतृत्व में गश्त के दौरान बाजपुर रोड गजरौला से एक डंपर (UK07CB-2113) को बिना प्रपत्र और रॉयल्टी के आरबीएम ले जाते हुए पकड़ा गया।

 

 

पकड़े गए वाहन को वन अभिरक्षा में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए बन्नाखेड़ा रेंज परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया है। कार्रवाई के दौरान दो अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके से भाग निकले, जो पास के क्रेशर की ओर घुस गए।

 

 

वन विभाग की इस कार्रवाई से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि खनन माफियाओं की धरपकड़ के लिए विभाग सतर्क है, लेकिन फरार हुए वाहनों की तलाश अब अगली चुनौती है।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *