सपा विधायक के आवास पर मनाई गई स्व मुलायम सिंह यादव की जयंती,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक, भारत के पूर्व रक्षामंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, ‘पद्म विभूषण’, से सम्मानित धरती पुत्र श्रद्धेय नेताजी स्व. मुलायम सिंह यादव की जयंती के मौक़े पर विधायक नवाब जान के आवास पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान स्व. मुलायम सिंह यादव जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गये, विधायक नवाब जान ने पुष्पांजलि सभा में आवास पर आये सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों को संबोधित कर श्रद्धेय स्व. मुलायम सिंह यादव जी के विचारों पर चलने और समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया, इस मौक़े पर सपा विधानसभा अध्यक्ष नवीन यादव, सपा नगर अध्यक्ष इरफ़ान अंसारी साहब, ग्राम प्रधान भायपुर मौ उस्मान साहब, पूर्व ग्राम प्रधान शरीफ़नगर इल्यास अंसारी साहब, सभासद राकेश दानव , सभासद अशरफ़ अली साहब, पूर्व सभासद मज़हर अल्वी साहब, पूर्व सभासद सलीम अहमद साहब, पूर्व सभासद क़य्यूम अली साहब, सपा विधानसभा महासचिव फुरक़ान सिद्दीक़ी साहब, राकेश यादव, आसिफ़ ख़ान सहित तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।