देर रात नगर व क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च,लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

Advertisements

देर रात नगर व क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च,लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा,

 

यामीन विकट

Advertisements

ठाकुरद्वारा :  आसपास के क्षेत्रों में घट रही लूट ,डकैती व चोरी की वारदातों को देख पुलिस व प्राइवेट कारों से भारी पुलिस बल के साथ निकल गया रोड फ्लैग मार्च। साथ में वाहन चेकिंग भी किया गया।

 

 

 

कोतवाली क्षेत्र के आसपास उत्तराखंड ,तथा जिला बिजनौर में लूट डकैती , चोरी जैसी बढ़ती वारदातों को देख एसपी ग्रामीण कुँवर आकाश सिंह व एएसपी अमरेंद्र सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ रात्रि 12 बजे से लगभग दो दर्जन पुलिस व प्राइवेट कारों से नगर के तिकोनिया पार्क से होकर गांव शरीफनगर ,सुरजजनगर, करनपुर, रतुपुरा आदि विभिन्न गांव से होकर फ्लैग मार्च कर जनमानस को जागरूक किया।इस दौरान एएसपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया की आसपास के इलाके उत्तराखंड के जसपुर, काशीपुर व जिला बिजनौर के अफजलगढ़ धामपुर में लूट, डकैती ,चोरी, जैसी वारदातों को देखते हुए रात्रि में पुलिस व प्राइवेट कारों से रोड मार्च निकाला जा रहा है।

 

 

ताकि जनमानस को जागरूक किया जा सके और जैसी आसपास में घटनाएं हो रहीं हैं हमारे क्षेत्र में नहीं हो सके । इसी को लेकर लगभग 60 किलोमीटर कारों से फ्लैग मार्च निकाला गया है और विभिन्न गांव में जनमानस से बातचीत कर उनको हर संभव भरोसा दिलाया गया है की पुलिस आपके साथ है और किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार है।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *