घर में घुसा तेंदुआ, 8 घण्टे की कड़ी मेहनत से पिंजरे में किया गया कैद
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर में आ घुसा तेंदुआ, ग्रामीण ने कमरे में कर लिया बन्द, घण्टो की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद किया,
शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे तहसील क्षेत्र के ग्राम मुनीम पुर राई भूड़ में मोहित पुत्र गजराम आम दिनों की तरह जब सुबह उठा तो उसने अपने आंगन में तेंदुए को देखा। इस दौरान उसने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्र हो गए और तेंदुआ घर में बने एक कमरे में घुस गया। ग्रामीणों ने कमरे को बाहर से बन्द कर दिया और इसकी सूचना पुलिस तथा वन विभाग को दी गई। काफी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पँहुची और तेंदुए को पकड़ने की मुहिम शुरू की गई। इस दौरान लोगो की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई जिससे वन विभाग की टीम को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी।

लगभग 8 घण्टो की कड़ी मेहनत के बाद वन विभाग की टीम ने किसी तरह तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया । इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि आएदिन उन्हें खेतों पर तेंदुए दिखाई दे रहे हैं और उनको तथा उनके परिजनों को खेत पर जाने से भी डर लगता है।ग्रामीणों का कहना था कि वन विभाग को लगातार सूचनाएं दी जाती हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जाती है और अगर कोई तेंदुआ पकड़ा भी जाता है तो उसे आसपास ही छोड़ दिया जाता है।