तेंदुए ने भेड़ को बनाया शिकार

Advertisements

तेंदुए ने भेड़ को बनाया शिकार

ठाकुरद्वारा : जंगल में चर रही भेड को तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया। चरवाहे ने किसी तरह भागकर जान बचाई। आस पास के खेतों में काम कर रहे लोगों के जमा होने पर अन्य भेडों की जान बच सकी।

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/bike-rider-injured-in-collision-with-unknown-vehicle/

Advertisements

कोतवाली क्षेत्र के गांव असलेमपुर निवासी राजेंद्र सिंह भेड़ पालन का कार्य करता है । प्रतिदिन की भांति शनिवार को वह 50-60 भेडो को लेकर धनेरिया स्थित मंदिर के निकट जंगल में नहर के किनारे भेडो को चरा रहा था । दोपहर लगभग एक बजे अचानक एक गन्ने के खेत से तेंदुए ने निकलकर भेड़ो के झुंड पर हमला बोल दिया और एक भेड़ को दबा लिया । भेडो ने शोर मचाना शुरू कर दिया । राजेंद्र ने किसी तरह भागकर जान बचाई। राजेंद्र के शोर मचाने पर आस पास के खेतों में काम कर रहे लोग जमा हो गए। जिसपर तेंदुआ भेड को छोडकर ईख के खेत में छिप गया।

Advertisements

Leave a Comment