स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित हुआ “कुष्ठ रोगी खोजी अभियान”
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को नगर स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिले से आए जिला कुष्ठ परामर्शदाता डा. भास्कर अग्रवाल ने कुष्ठ रोगी को खोजने के लिए ब्लॉक क्षेत्र की आशाओं एवं पुरुष कार्यकर्ता को ट्रेनिंग दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजपाल सैनी ने की।इस दौरान ट्रेनिंग में बताया गया कि टीमें घर घर जाकर समाज में छिपे संदिग्ध कुष्ठ रोगी खोजेगी, जोकि 21दिसम्बर 2023 से 4 जनवरी 2024 तक चलेगा।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/sugarcane-purchasing-centers-were-inspected/
संदिग्ध का परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जायेगा और कुष्ठ रोग की पुष्टि होने पर एमडीटी द्वारा निशुल्क एवं पूर्ण इलाज से व्यक्ति रोग मुक्त हो सकेगा साथ ही साथ विकृती से भी बच सकेगा ।इस मौके पर बताया गया कि कुष्ठ रोग छुआछूत का रोग नही है साथ खाने बैठने से नहीं फैलता है। ट्रेनिंग में बीसीपीएम लीलावती, डा. कुणाल चौहान, एनएमए मोहम्मद दीन, पीएमडब्ल्यू अरुण कुमार, कुलवंत सिंह, एलटी शोएब खान, आशू गुप्ता,आदि मौजूद रहे।