कुष्ठ रोगी खोजी अभियान, प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 2 सितम्बर से 15 सितम्बर तक चलेगा घर घर कुष्ठ रोगी खोजी अभियान जिसमें ब्लॉक में 273 टीमें 54 पर्यवक्षको की निगरानी में घर घर जाकर संदिग्ध कुष्ठ रोगी खोजने का कार्य करेंगी।
संदिग्ध सरकारी अस्पताल पहुंचकर जांच के उपरान्त अगर कुष्ठ पीड़ित हुआ तो एमडीटी से निशुल्क इलाज के पश्चात कुष्ठमुक्त हो जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में अभियान हेतु पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। उधर चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजपाल जी द्वारा कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिससे लोगों को कुष्ठ रोग की जानकारी प्राप्त हो, और 2 सितम्बर 2024 से 15 सितम्बर 2024 तक घर घर कुष्ठ रोगी खोजने वाली टीमों से अपनी जांच कराकर संदिग्ध की स्थिति में नजदीक के सरकारी अस्पताल पहुंचकर उपचार प्राप्त कर कुष्ठ मुक्त हो। इस अवसर पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नरेश सिंह, ब्लॉक लेखा प्रबंधक आशु गुप्ता, पैरामेडिकल वर्कर कुलवंत सिंह, अरूण कुमार, मोहम्मद दीन, प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।