ग्राम विकास सचिव के स्थानांतरण के लिए राज्यमंत्री को भेजा पत्र
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम विकास सचिव पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सचिव को स्थानांतरित किये जाने की मांग राज्य मंत्री को पत्र भेजकर की गई है।
ठाकुरद्वारा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम दरिया पुर के ग्राम प्रधान प्रेमसिंह ने गन्ना व चीनी मिल राज्य मंत्री को पत्र भेजकर ग्राम विकास सचिव स्वाति चौहान का स्थानांतरण कराये जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान का कहना है कि जब से उक्त स्वाति चौहान की तैनाती हुई है गांव में कोई विकास कार्य नही हुआ है। शिकायत में कहा गया है कि उच्चाधिकारियों द्वारा इसकी जांच होकर चली गई है और ग्राम विकास सचिव का स्थानांतरण भी हो चुका है लेकिन स्वाति चौहान को अभी तक रिलीव नही किया गया है। स्वाति चौहान की तैनाती शाहजहां पुर जिले में है और 2021 से वह संबद्धिकरण होकर वह ठाकुरद्वारा ब्लाक में कार्य कर रही हैं जबकि सभी संबद्धि करण वाले सचिवों संबद्धि करण समाप्त हो चुका है और उन्हें वापस बुला लिया गया है। पत्र में उक्त सचिव को रिलीव कराकर गांव के रुके हुए विकास कार्यो को शुरू कराये जाने की मांग की गई है।