लाइब्रेरी यूनियन ने कोतवाली पुलिस पर लगाया आरोप , कैमरों के लिए पुलिस मांग रही है पैसा
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : लाइब्रेरी यूनियन ने कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाते हुए उनसे कैमरों के लिए पैसे दिए जाने की मांग करने की शिकायत उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर की है।
रविवार को नगर लाइब्रेरी यूनियन के दर्जनों लोगों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि उन्हें कोतवाली में मीटिंग के लिए बुलाया गया था। मीटिंग में कोतवाली पुलिस ने उनसे सात कैमरे लगवाए जाने के लिए धनराशि देने की मांग की है।
लाइब्रेरी यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना था कि लगभग डेढ़ माह पहले भी उन्होंने तत्कालीन उपजिलाधिकारी के कहने पर समरसता पार्क के झूलो तथा पिंक शोचालय के लिए सहयोग राशि दी थी लेकिन अब वह इस स्थिति में नही हैं कि फिर से कोतवाली पुलिस को कैमरे लगवाने के लिए धनराशि दें।इस दौरान उपजिलाधिकारी से शिकायत करने वालो में विकास यादव, मोहम्मद शाहनवाज,शिवा, सोनू कुमार,तरूण,योगेंद्र,शुभम आदि अनेक लोग मौजूद रहे।