आबकारी विभाग में तैनात कर्मचारी के इशारे पर बिक रही है अधिक दामो पर शराब,भाजपाइयों ने एस डी एम से की शिकायत
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : देशी शराब को ओवररेट पर बिकवाने की शिकायत करने पर आबकारी कर्मचारी ने भाजपा कार्यकर्ता से कहा कि खर्चा पानी चल जाता है इसलिए बिकवा रहे हैं आपको प्रिंट रेट पर ही दिलवा देंगे, इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
एक ओर जंहा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्र्ष्टाचार को खत्म करने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं तो वंही दूसरी ओर कुछ सरकारी कर्मचारी इस कोशिश को पलीता लगा रहे हैं। शनिवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा है जिसमे कहा गया है कि सरकारी ठेकों पर देशी शराब प्रिंट रेट से अधिक दरों पर बेची जा रही। शिकायत में कहा गया है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत आबकारी विभाग में तैनात दुकानों के इंचार्ज शकील अहमद से की तो उसने कहा कि सेल्समैनो का खर्चा पानी निकालने के लिए प्रति कुआटर पर दस रुपये ज़्यादा लिए जा रहे हैं लेकिन चलिये कोई बात नहीं आपको प्रिंट रेट पर ही दिलवा देंगे। भाजपा नेताओं ने शिकायत में ये भी कहा है कि इस मामले की शिकायत वह पहले भी कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं कि गई। इसके अलावा जन सुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की जा चुकी है। भाजपा नेताओं का कहना था कि इससे सरकार की बदनामी हो रही है और अब वह इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र तथा आबकारी कर्मी की ऑडियो रिकार्डिंग भेजकर करेंगे। भाजपा नेताओं ने उपजिलाधिकारी से इस मामले में सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। इस दौरान अखिलेश विश्नोई,समरपाल सिंह,दिगविजय सिंह,शरद कुमार आदि मौजूद रहे।