गठबंधन से लोकसभा प्रत्याशी रुचिवीरा ने सपा विधायक नवाबजान खां के साथ किया अनेक गांवों में जनसंपर्क,

Advertisements

गठबंधन से लोकसभा प्रत्याशी रुचिवीरा ने सपा विधायक नवाबजान खां के साथ किया अनेक गांवों में जनसंपर्क,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : सपा काँग्रेस गठबंधन प्रत्याशी ने सपा विधायक के साथ क्षेत्र के अनेक गांवों में जनसम्पर्क कर गठबंधन को समर्थन देने की अपील की है।

Advertisements

 

बुधवार को गठबंधन प्रत्याशी कुँवरानी रुचिवीरा ने सपा विधायक नवाबजान खां और अन्य सपा कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर लोगो से समर्थन दिए जाने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने देश में बढ़ती नफरतों तथा बढ़ती मेंहगाई और बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

 

 

 

बताते चलें कि नगर व विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी को क्षेत्र के लोगों का भरपूर समर्थन मिलता देख उनके विरोधियों में बेचैनी का माहौल है। उधर गठबंधन प्रत्याशी को क्षेत्र भर में लोगों का भरपूर समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है।इस दौरान गठबंधन प्रत्याशी ने गनेश पुर, देवीपुरा,जाहिद पुर,चांदपुर,आदो नगली,बाबूपुरा,घोसीपुरा, चक्कचनार, दोलपुरी बमनिया,कोटला नगला, बहेड़ी, भगतपुर, सत्ती खेड़ा आदि अनेक गांवों में जन सम्पर्क किया।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *