घण्टो तक चले फिल्मी ड्रामे के बाद प्रेमी प्रेमिका की हुई शादी

Advertisements

घण्टो तक चले फिल्मी ड्रामे के बाद प्रेमी प्रेमिका की हुई शादी

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : प्रेमी प्रेमिका का मामला पंहुचा कोतवाली, बाद में दोनो पक्षो की रजामंदी से नगर के एक मंदिर में हुई दोनो की शादी।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काला झांडा निवासी एक युवक का नगर की एक कालोनी में रहने वाली युवती के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था।बताया गया है कि एक माह पूर्व जब युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पंहुचा था तब युवती के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया था आरोप है कि युवती के परिजनों ने उसे घर की छत से नीचे गिरा दिया था और इसी में उसकी टांग भी टूट गई थी। तब मामले के कोतवाली पँहुचने पर दोनो की शादी कराये जाने की बात तय हो गई थी। शनिवार को युवती कोतवाली पँहुची और उसने अपने प्रेमी को भी वंही बुला लिया। बाद में दोनो के परिजन भी कोतवाली पँहुच गए और घण्टो तक कोतवाली में प्रेमी प्रेमिका के फिल्मी ड्रामे के बाद दोनों को नगर के एक मंदिर में ले जाकर शादी की रस्म अदा की गई।

Advertisements
Advertisements

Leave a Comment