यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : संचारी रोगों की रोकथाम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा नगर के विभिन्न रास्तों से रैली निकालकर साफ सफाई पर जोर देते हुए नगर वासियों को जागरूक किया गया I
मंगलवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजपाल सिंह के नेतृत्व में सभी स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक एकत्र हुए । रैली प्रारंभ करने से पूर्व चिकित्साधीक्षक ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर से लेकर सभी देहात क्षेत्र में बुखार तथा विभिन्न बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है । इसकी मुख्य वजह घरों के आसपास नालियों में पानी एकत्र होना , घरों में कूड़ा करकट जमा होना , मुख्य कारण है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार नगर व देहात क्षेत्रों में जगह-जगह स्वास्थ्य कैंप लगाकर निशुल्क दवाइयां स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद के नगर के मुख्य मार्गो से संचारी रोगों की रोकथाम तथा नगर वासियों को जागरुक करते हुए रैली निकाली गई । इस दौरान लोगों से सफाई के साथ खान पीन तथा घरों के आसपास कीट नाशक दवाइयो का समय-समय पर छिड़काव करते रहने की सलाह दी गई I रैली में नितिन पन्त , डा कुनाल, ज्योति चौधरी, नरेश सिंह ,प्रमोद कुमार, आशु गुप्ता, कमल रावत, दिपक चौहान, व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।
