नशे के खिलाफ गांव में रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
यामीन विकट
एन एस एस शिविर के द्वितीय दिन समस्त स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने समाज में बढ़ते हुए नशे के खतरों को देखते हुए ग्राम बैजनाथपुर एवं ग्राम रूपपुर में जन जागरुकता रेली निकाल कर समस्त ग्राम वासियों को जागरुक करने का प्रयास किया ।
ठाकुरद्वारा । तहसील क्षेत्र के ग्राम रतुपुरा स्थित सुखदेई स्मारक महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो टीमो द्वारा अपने चयनित ग्राम रूपपुर टंडौला एवं बैजनाथपुर में एन.एस.एस.शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर के द्वितीय दिन ग्राम बैजनाथपुर में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान महेश चौहान ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी सवयं सेवक एवं सेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना गीत गाया। कार्यक्रम के अगले चरण में ग्राम प्रधान द्वारा समस्त छात्र छात्राओं के समूह युवाओं में बढ़ते नशे के करण होने वाली गम्भीर परिणामों , समस्याओं के कारणों से सभी को रुबरू कराया। छात्र छात्राओं ने भी अपने मत प्रस्तुत किए प्रथम ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रघुनाथ सिंह ने कहा कि नशा किसी भी प्रकार का हो समाज के लिए अभिषाप है.नशे के करण किसी भी युवा के परिवार को क्षति होती है ।
बल्कि नशा उसके जीवन स्वास्थ्य ,धन ,सम्पदा ,मान सम्मान आदि सब कुछ नष्ट कर देता है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ 0 राजपाल सिंह के नेत्रत्व में ग्राम बैजनाथपुर में जन जागरुकता रेली निकल कर ग्राम वसियों को नशे से बचने के लिए जागरुक करने का प्रयास किया और गांव रूपपुर में जन जागरुकता रेली निकालकर ग्राम वासियों को जागरूक करने का प्रयास किया।कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार प्राथमिक विद्यालय रूपपुर के प्रधानाध्यापक महमूद नासिर एवं ग्राम प्रधान लेखराज सिंह सहित, तनु पाल, आंचल, मुस्कान, निकिता, सोनम, रेशु, अतुल, दीपक,संजीव, सौरभ, आदि उपस्थित रहे,