नगर में धूमधाम के साथ निकाली गई महर्षि वाल्मीकि शोभा यात्रा

Advertisements

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : रविवार को नगर में महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष में शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ पूरे हर्षोउल्लास के साथ निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ भाजपा नेता गौरव चौहान ने फीता काटकर किया। इस दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ शोभायात्रा निर्धारित स्थानों से निकाली गई। शोभा यात्रा बाल्मीकि बस्ती से प्रारंभ होकर, काशीपुर चुंगी, छ:राहा, जमुना वाला, बड़ा बाजार, कोतवाली गेट, जयपुर स्योहारा बस स्टैंड, बुद्ध बाजार, शगुन तिराहा, बाजार गंज होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचकर संपन्न हुई।

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/active-press-club-thakurdwara-meeting-held-elections-to-be-held-on-26th-november/

Advertisements

 

शोभायात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। शोभा यात्रा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गौरव चौहान, भावाधस के राष्ट्रीय संचालक, सुभाष चौधरी,शिवा रत्नाकर, सागर बाल्मीकि, वीर अक्षय, मुकेश कुमार ,रिंकू पहलवान,आशु बाल्मीकि , राकेश चौहान, नागेंद्र शिवकुमार, राजकुमार आदिवासी,आदित्य चौधरी,ओमकार भारती आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा निकाली गई
महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा निकाली गई

 

Advertisements

Leave a Comment