छात्राओं को सरे राह छेड़ने वाले मजनूं की हुई जमकर पिटाई,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कालेज से आती छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मजनू की सरे आम जमकर पिटाई की गई है इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।
शनिवार को नगर के बाबू रामपाल सिंह द्वार के निकट उस समय हंगामा शुरू हो गया जब एक छात्रा के परिजनों ने एक युवक को जमकर पीटना शुरू कर दिया। बताया गया है कि ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग स्थित एक गांव की रहने वाली कुछ छात्राएं नगर के एक इंटर कालेज में पढ़ाई के बाद घर वापस लौट रहीं थीं तभी एक युवक ने छात्राओं से छेड़छाड़ करते हुए एक छात्रा से उसका मोबाइल नंबर मांगा इस दौरान इधर उधर पहले से ही खड़े छात्रा के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने लगे सरे आम युवक की पिटाई होते देख काफी तादात में लोग एकत्र हो गए और मारपीट की वीडियो बनाने लगे।
छात्रा के परिजन युवक को मारते हुए कोतवाली ले जाने लगे लेकिन तभी उनमें से ही एक नए कोतवाली जाने से मना कर दिया और युवक की पिटाई के बाद उसे मौके से ही छोड़ दिया तब युवक मौके से भाग गया। छात्राओं ने बताया है कि पिछले कुछ समय से उक्त युवक रोजाना उनके साथ छेड़छाड़ कर उन्हें परेशान कर रहा था और थक कर छात्राओं ने इस मामले की शिकायत अपने परिजनों से की थी। युवक की पिटाई का मामला नगर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।