उत्तर प्रदेश की प्रमुख खबरें

Advertisements

उत्तर प्रदेश की प्रमुख खबरें

 

छत्तीसगढ़

Advertisements

1.रायपुर, 11 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज शाम राजधानी रायपुर के पंडित डीडीयू में छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान उत्कृष्ट कलाकारों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया साथ ही राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित चित्रकार तथा दिव्यांग श्री बसंत साहू को 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मिसेज यूनिवर्स 2022-23 प्रतियोगिता में दो खिताब अपने नाम करने वाले भिलाई-छत्तीसगढ़ की प्रेरणा धाबर्डे को भी सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ के तत्वाधान में प्रकाशित ‘‘छत्तीसगढ़ कला दर्पण’’ पत्रिका का विमोचन किया।

 

 

कासगंज

2.कासगंज वृद्ध महिला की पैर फिसलने से कुएं में गिरकर हुई मौत।स्थानीय लोगो ने रेस्क्यू कर महिला को कुएं से निकाला।तीर्थ नगरी सोरो में आचार्य महा प्रभु की बैठक पर श्रद्धालु दर्शन करने आए थे।मृतक महिला बड़ौदा गुजरात की बताई जा रही है।मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की मदद से निकाला बाहर।परिजनों का रो रो कर हो रहा है।बुरा हाल।

 

 

 

प्रयागराज

3.अवैध धर्मांतरण से जुड़ी बड़ी खबर,पुलिस की कई टीमें पहुंची नैनी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी शुआट्स,शुआट्स के कुलपति प्रोफेसर आर बी लाल के ऑफिस में चल रही है छापेमारी,फतेहपुर पुलिस के साथ ही नैनी थाना पुलिस भी मौजूद,अवैध धर्मांतरण मामले में फतेहपुर कोतवाली में दर्ज है मुकदमा,शुआट्स कुलपति आर.बी लाल उनके भाई डायरेक्टर विनोद बी लाल सहित कई अन्य आरोपी हैं,अवैध धर्मांतरण में विदेशी फंडिंग की भी बात आई थी सामने,हाईकोर्ट से भी लाल बंधुओं की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है।

 

 

 

 

फंडिगुड़ा ( जिला सुकमा)

4.अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 228 बटालियन द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में तैनात महिला कार्मिकों द्वारा बालिका आश्रम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं एवं स्कूली छात्राओ को मुख्यधारा में लाने के लिए अपना मिसाल देते हुए सीआरपीएफ की महिला सैनिक द्वितीय कमाण्डेन्ट स्वेता राणा और अधिकारियों ने आश्रम की कन्याओ को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओ एवं स्थानीय महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर द्वितीय कमाण्डेन्ट डाक्टर दनिश द्वारा स्कूलू छात्राओ को भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सक्षम बनाने सशक्त करने आगे बढ़ने, पढ़ाई करने तथा समाज में बराबरी की हिस्सेदारी बनाने के लिए चल रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

 

 

/बिजनौर

5.-तेज रफ्तार बेकाबू रोडवेज़ बस ने टमाटर से भरी डीसीएम वाहन को टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस की साइड के परखच्चे उड़ गए टक्कर के बाद बस में सवार मुसाफिरों में चीख-पुकार मच गई राहगीरों की मदद से घायल यात्रियों को बस से बाहर निकालकर पास के ही सीएससी में भर्ती कराया सड़क हादसे के बाद घंटों जाम लगा रहा। वीओ-1टमाटर से लदा डीसीएम सीतापुर से देहरादून की ओर जा रहा था कि इसी बीच बिजनौर के लकड़ हारान नदी पुल के पास रोडवेज बस ने डीसीएम में साइड मार दी साइड लगने से बस में सवार 7 यात्री घायल हो गए जिन्हें सीएचसी में भर्ती करा दिया डीसीएम के ड्राइवर का साफ तौर से कहना है कि जानबूझकर बस ड्राइवर ने डीसीएम में साइड मारी है जिसकी वजह से हादसा हुआ है सड़क हादसे के बाद घण्टो लगे लंबे जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

 

 

 

 

सुल्तानपुर।

6.सुल्तानपुर शहर से सटे केएनआईटी बंधे पर सड़क बनाने में बाधा बने समुदाय विशेष से जुड़े सैकड़ों साल पुरानी मजार को अवैध बताते हुए पुलिस-प्रशासन ने आधी रात को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। सुबह इसकी जानकारी होने पर पास के पांचोपीरन कस्बे के लोग नाराज हो गए। वे विरोध में मौके पर जमा होने लगे। इसकी सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों ने विरोध कर रहे लोगों को हटाया। पुलिस की मौजूदगी में मौके से मलबे को भी हटा दिया गया।नगर क्षेत्र के पांचोपीरन कस्बे के पास बंधे पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इसी बंधे के बीच में एक समुदाय विशेष से जुड़ा धार्मिक स्थल था। उस निर्माण से सड़क बनाने में आ रही बाधा के बारे में शारदा सहाय खंड 16 के सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार सिंह ने दो दिन पूर्व एक रिपोर्ट प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपी थी

 

 

 

 

छत्तीसगढ़

7.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा 13 मार्च सोमवार को सुबह 9.40 बजे विस्तारा की नियमित विमान सेवा द्वारा नई दिल्ली से रायपुर आयेंगी एवं सर्किट हाउस जायेंगी। सुबह 11 बजे अंबेडकर चौक रायपुर में आयोजित चलो-राजभवन मार्च एवं आंदोलन में शामिल होंगी। शाम 6 बजे इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगी।

 

 

 

चितौडगढ

8.खबर भादसोड़ा क्षेत्र से अनगढ़ देव अमरा भगत की तपस्या स्थली अनगड बावजी तीर्थ स्थल पर सूरजकुंड आश्रम के संत अवधेशानंद महाराज के प्रस्तावित चातुर्मास आयोजन को लेकर सर्व समाज की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। जिसमें संत श्री अवधेशानंद जी महाराज सहित कई संतों ने पहुंचकर महाराज की आज्ञा से चतुर्मास की स्वीकृति प्रदान की एवं मार्गदर्शन कर परिसर का अवलोकन किया।बैठक का शुभारंभ भगवान सांवरिया सेठ एवं अमरा भगत अनगड देव का स्मरण कर बैठक प्रारंभ की गई जिसमें सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने अपना अपना परिचय दिया तत्पश्चात पूर्व जिला अध्यक्ष रतन लाल गाडरी के संचालन में वक्ताओं के द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए

 

 

 

सुकमा

9.सुकमा वन विभाग द्वारा 15 घ.मी. अवैध सागौन गोला तथा सागौन चीरान जब्त किया गया हैवनमंडलाधिकारी सुकमा श्री थेजस एस . के मार्गदर्शन में वन विभाग सुकमा की टीम नें लगातार दबिश देकर 09/03/2023 तथा 10 / 03 / 2023 को क्रमशः फुलबगड़ी बीट के नीलावरम ग्राम तथा मुरतोण्डा बीट के कानकीपारा में दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से संगृहित सागौन चीरान जब्त किया है वन विभाग के विश्वत सूत्रों के हवाले से लगातार सागौन की अवैध कटाई एवं अवैध चीरान की खबरें मिल रही थी । खबर की पुष्टि होने पर विभाग ने एक संयुक्त टीम बना कर ग्राम नीलावरम एवं कानकीनपारा में छापामार कार्यवाही कर दोनो गावों से लगभग 15 घ.मी. अवैध सागौन गोला तथा सागौन चीरान जब्त किया गया है तथा पी.ओ.आर. दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है । उक्त वनोपज की कीमत लगभग 20 लाख रूपये आंकी जा रही है

 

 

 

 

मन्दसौर

10.कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष विपिन जेन के बनने पर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांघी चौराहा पर जमकर आतिश बाजी की गई।बता दे ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी एम प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की अनुसन्सा पर जनलर सेकेट्री के सी वेणुगोपाल ने विपिन जेन को मन्दसौर जिले के कमान सोपी गई।इससे पूर्व नवकृष्ण पाटिल द्वारा जिले की कमान संभाली जा रही थी।जिनके कार्यकाल में विपक्ष की भूमिका लगातार निभाई।कांग्रेस पार्टी में समयानुसार परिवर्तन के नियम को निभाते हुए इस बार दलौदा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच एम जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष विपिन जेन पर प्रदेश कांग्रेस ने भरोसा जताते हुए जिला अध्यक्ष का बड़ा दायित्व सौंपा गया जो अहम मायना रखता है।क्यो की आगमी चुनावो को लेकर विपक्ष की खास भूमिका रहती है जो समय समय सत्ता पक्ष द्वारा जनता के हितों में कितनी खरी उतरी ये सवाल आम जनता के समक्ष दमदारी से लेजाना होता है।गौरतलब है कि विपिन जेन लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े है।

 

 

 

लखनऊ –

11. गाजीपुर थाना क्षेत्र में छोटी होली की रात हुई हत्या का खुलासा। ओला उबर चालक शिवशंकर गुप्ता की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा।एलएलबी छात्र सूरज राजपूत ने अपने साथी मोनू चौहान के साथ हत्या की वारदात को दिया था अंजाम। बीबीडी क्षेत्र स्थित सिटी लॉ कालेज के छात्र सूरज ने की हत्या। होली पर अपने खर्चे पूरे करने के मकसद से बना हत्यारा। मोनू के फोन से ओला बुक कर बाद में गाड़ी में ही चालक शिवशंकर को उतारा मौत के घाट। सीने में चाकू और गला काटकर की हत्या। हत्या के बाद शव को मृतक की वैगानार से ले जाकर शहीद पथ पर लगाया था ठिकाने। 3500 रूपये और कार लेकर थे फरार।

 

 

 

झाँसी उत्तर प्रदेश

12.महाराज समथर के निधन के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री शोक व्यक्त करने पहुंची समथर नगरी।जिला झाँसी के कस्बा समथर में महाराज समथर श्रीमंत रणजीत सिंह जूदेव का होली के दिन आकस्मिक निधन हो जाने पर क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई थी। तो वही महाराज समथर के सरल एवं मृदुभाषी स्वभाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी एवं अन्य पार्टियों के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता समथर स्थित किले में उनके परिवार के साथ शोक व्यक्त करने पहुंच रहे हैं। इसी सिलसिले में आज राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी शोक व्यक्त करने पहुंची जहां पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला लगभग 4 घंटा रुकने के बाद वापस रवाना हो गया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री महाराज समथर के बारे में बताते हुए भावुक हो गई।

 

 

कानपुर देहात

 

13.एक बार फिर कानपुर देहात में आग का तांडव देखने को मिला देर रात रूरा थाना क्षेत्र के हारामऊ गांव में झोपड़ी में लगी भीषड आगझोपड़ी के अंदर सो रहे माता पिता और 3 बच्चों की जिंदा जलकर हुई मौतआनन-फानन में क्षेत्रीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी सूचना मौके पर आला अधिकारी ने पहुँच कर शुरू की जांचआग लगने का कारण नही हो पाया है स्पष्ट आग लगने से 5की हुई मौत एक महिला गंभीर रूप से हुई घायल

 

 

 

दंतेवाड़ा।

 

14.कलमू कुटमा परिवार का मिलन समारोह में शिरकत करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य छविंद्र कर्मा सुकमा जिले के पोलमपल्ली पहुंचे। दोरनापाल से 14 किमी दूर संवेदनशील इलाका पोलमपल्ली में पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, अर्जुन मांझी, सुरेश कर्मा समेत दंतेवाड़ा, सुकमा के अलावा पड़ोसी राज्य ओडिसा आंध्र से पहुंचे सदस्यों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते छविंद्र कर्मा ने कहा कि पोलमपल्ली के युवा सोमारू और विजय के पहल से आज कलमू परिवार यहां एकजुट हुए हैं, जो सरहानीय है। दक्षिण बस्तर के अलावा पड़ोसी राज्य ओडिसा व आंध्र प्रदेश में रह रहे कलमू परिवार के सदस्य यहां पहुंचे हैं। छविंद्र कर्मा ने कहा कि यह शुरआत है और आगे भी और भी जगह रह रहे कलमू परिवार को एकजुट किया जाएगा।

 

 

बिजनौर

15.-पुत्र से परेशान मां-बाप ने किया आत्मदाह का प्रयास-दम्पति ने अपने ही पुत्र पर जमीन कब्जाने व झूठे मुकदमे में फंसाने की दी तहरीर-लकड़ी के ढ़ेर पर बैठ कर किया आत्मदाह का प्रयासलोगों ने किसी तरह दम्पति को रोका सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायर-बिजनौर के थाना स्योहारा के ग्राम जमालपुर महिपत का मामला

 

 

झांसी

16.दो बच्चों की मां थी प्रेमिका, छात्र ने किया सुसाइडहोली के दिन परिवार वालों ने मारपीट की थी, मामा बोले- ब्लैकमेल कर रही थी महिलाझांसी के मोंठ में प्रेमिका से मोबाइल पर बात करते हुए छात्र ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका दो बच्चों की मां है। दोनों जालौन के सैदनगर गांव के रहने वाले थे। होली के दिन उसके परिवार वालों ने छात्र से मारपीट कर दी थी। तब वह घर से झांसी आ गया था। मामा का कहना है कि महिला ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड कर रही थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। अब परिजन अंतिम संस्कार के बाद पुलिस को तहरीर देंगे।होली के दिन पीटा थामृतक का नाम अमित यादव (22) पुत्र मूलचंद है। वह जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र के सैदनगर का रहने वाला

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *