इंसान को पेड़ों से मोहब्बत करने की ज़रूरत है यह हमें स्वच्छ जीवन और ऑक्सीजन देते हैं : तनवीर खां
फै़याज़ साग़री
शाहजहांपुर जनपद शाहजहांपुर के प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक गांव व क़स्बो के कई मोहल्लों में समाजवादी PDA पेड़ लगाए गए।
इसी के तहत सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान के नेतृत्व में 135 नगर विधानसभा क्षेत्र के कई मोहल्लो महमंद जलाल नगर आवास विकास कॉलोनी डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में व कैंटोनमेंट क्षेत्र में PDA पेड़ लगाए गए जो पर्यावरण के समक्ष के साथ-साथ सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में सामाजिक समानता समता की प्राणवायु हर दिन हमको देंगे। जो वर्तमान समय में पेड़ों की कमी होने से ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है यह समाजवादी PDA पेड़ उस ऑक्सीजन को पूरा करेंगे।
इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने कहा कि इंसान को पेड़ों से मोहब्बत करने की जरूरत है यह हमें स्वच्छ जीवन और ऑक्सीजन देते हैं हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करना चाहिए । और यह पेड़ लगाने का अभियान 1 जुलाई 2024 से 7 जुलाई 2024 तक लगातार चलेगा।
इस मौके पर अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव सरताज खान, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव परवेज़ अंसारी, सपा के जिला सचिव नसीम अहमद खान, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष प्रसून कुमार कनौजिया, युवज़न सभा के राष्ट्रीय सचिव पार्थ यादव,सपा युवजन सभा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष आकाश यादव,अखिलेश यादव,आशीष बाजपेई, दिनेश कुमार,अर्पित कश्यप,तनवीर हसन खान, मुमताज खान,अमन खान, अमन गुर्जर, सोनू खान,गुड्डू,आरिफ खान,रानू खान,एते खां,सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे।