प्रबन्ध समिति व प्रधानाचार्य पर मिली भगत का लगाया आरोप,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : जनता इंटर कॉलेज गोपी वाला काले वाला से संबंधित शिकायतकर्ताओं ने माध्यमिक शिक्षा के जिला स्तरीय अधिकारियों पर विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा प्रबंध समिति से साठ गांठ जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं ।
कक्षा 8 के छात्र अनमोल के पिता देवराज सिंह का कहना है कि डी आई ओ एस मुरादाबाद अपनी मनमानी पर उतारू व विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा प्रबंध समिति से हमसाज होकर शिकायतों के निस्तारणो को गैर कानूनी रूप से अंजाम दे रहे हैं मेरे बेटे अनमोल ने विद्यालय में कक्षा 6 7 8 में शुल्क वसूली की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई थी।
जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.अरुण कुमार दुबे ने राजकीय इंटर कॉलेज ठाकुरद्वारा के प्रधानाचार्य सतानंद शर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया और 2 अप्रैल को विद्यालय में जांच की गई जिसमें शुल्क वसूली की पुष्टि हुई लेकिन जांच अधिकारी की जांच आख्या को नजरअंदाज करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य के पत्र के आधार पर शिकायत को निराधार दर्शा कर डीआईओएस के द्वारा निस्तारण करवा दिया गया शिकायतकर्ता को आरटीआई के माध्यम से भ्रामक सूचना उपलब्ध कराई गई लेकिन राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की जांच आख्या मांगने पर भी उपलब्ध नहीं कराई गई इसके साथ-साथ राजकीय इंटर कॉलेज ठाकुरद्वारा के प्रधानाचार्य ने भी जांच आख्या उपलब्ध कराने के बजाय पत्र के माध्यम से बताया कि मैंने अपनी जांच आख्या डीआईओएस दफ्तर में जमा कर दी है मैं यह उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत नहीं हूं शिकायतकर्ता डालेन्द्र सिंह का कहना है कि जूनियर कक्षाओं की पिछले 3 वर्षों की शुल्क वापसी तथा समायोजित करने के आदेश विद्यालय के प्रधानाचार्य को अधिकारियों द्वारा दे दिए गए हैं।
और अभिभावकों से अपील की है कि अभिभावक अपने शुल्क को समायोजित करवा ले या विद्यालय के प्रधानाचार्य से अपना शुल्क वापस ले लें इसी क्रम में कु. सरताज जहां का कहना है की उक्त विद्यालय से संबंधित शिकायत सत्र 2023- 24 में कक्षा 9 में शुल्क के नाम पर पन्द्रह सौ तथा कक्षा 10 में दो हज़ार रुपये छात्र छात्राओं से जमा करवाए गए थे और विद्यालय में कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं से 225 रुपए प्रोजेक्ट के नाम पर वसूली की गई थी इस शिकायत की पुनः जांच संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वादश मंडल मुरादाबाद पर थी जिसमें निस्तारण के समय योगेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह ब्लॉक गुन्नौर जिला संभल से संबंधित शिकायत का पत्र लगाकर निस्तारण करवा दिया और इससे शिकायत कर्ताओ तथा छात्रों में आक्रोश है छात्र अनमोल के पिता ने संबंधित शिकायत डीआईओ एस के व्हाट्सएप पर भेजी है लेकिन बार-बार प्रयास करने के बाद भी दूरभाष द्वारा संपर्क नहीं हो पाया।