मणिपुर हिंसा तथा महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार पर भड़के सपा कार्यकर्ता, एस डी एम को सौंपा ज्ञापन

Advertisements

मणिपुर हिंसा तथा महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार पर भड़के सपा कार्यकर्ता, एस डी एम को सौंपा ज्ञापन

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा व महिलाओं के साथ हो रहे दुर्भाग्य पूर्ण आचरण को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसे घोर निंदनीय बताते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है।

Advertisements

 

सोमवार को दर्जनों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार तथा मणिपुर सरकार पर निशाना साधते हुए मणिपुर में हो रही हिंसा की घटनाओं और महिलाओं के साथ हो आपत्तिजनक व्यवहार की निंदा करते राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्वांचल राज्य मणिपुर में अत्यंत ह्रदयविदारक घटना घटी है जिसमे महिलाओं को निवस्त्र करके घुमाया गया है। ऐसी शर्मनाक घटना को वँहा का प्रशासन आंखे मूंदकर देखता रहा और घटना के दो माह बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे साफ होता है कि इस मामले में सरकार की भूमिका संदेह के घेरे में है। इन घटनाओं को लेकर सरकार की खामोशी पर देश शर्मसार है और विदेशों में भी हमारे देश की छवि खराब हो रही है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में मांग की है कि मणिपुर की वीरेन सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, हिंसा में मणिपुर सरकार की भूमिका की उच्चस्तरीय जांच हो, ज्ञापन में राष्ट्रपति से ये भी गुहार लगायी गयी है कि देश मे अशांति फैलाने वालों के मंसूबो को पूरा न होने दिया जाए । इस दौरान ज्ञापन देने वालो में अख्तर अली खान, संजय कुमार, मनोहर यादव,उमेश यादव, गोविंद सिंह, राजपाल यादव, राजवीर यादव,समीउल्लाह खान,देवराज सिंह आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *