Advertisements
अभाकिमस द्वारा किसानों की अनेक मांगो को समाधान दिवस में प्रमुखता से उठाया जाएगा
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शनिवार 3 जून (आज) को तहसील परिसर में लगने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में कुछ जन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा किसानों मजदूरों से आवाहन किया गया है कि धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं । चरमराई हुई विद्युत व्यवस्था में सुधार करवाया जाए। हाईवे रोड से नवोदय विद्यालय को जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण करवाया जाए, मौजा रामूवाला गणेश में सरकारी ट्यूबेल नंबर 108 को चालू करवाया जाए। रामूवाला गणेश के सामने टूटी हुई नहर को बंद करवाया जाए आदि मांगो को प्रमुखता से समाधान दिवस के दौरान उठाया जाएगा। ये जानकारी अभाकिमस नेता प्रीतम सिंह द्वारा दी गई है।
Advertisements