दो पक्षो के बीच चले लाठी डंडों व पथराव में कई घायल

Advertisements

दो पक्षो के बीच चले लाठी डंडों व पथराव में कई घायल

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा दो पक्षो के बीच जमकर चले लाठी डंडों व पथराव में एक अधिवक्ता सहित कई लोग घायल हो गए हैं दोनो पक्षो द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है।

गुरुवार को दंपति विवाद में महिला के उत्पीड़न की सूचना पर पहुंचे मायके वालों और ससुराल पक्ष में देखते ही देखते जमकर मारपीट हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया

Advertisements

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफ नगर के बस स्टैंड के निकट टंकी के पास मोटरसाइकिल मिस्त्री शमीम अहमद की शादी करीब 15 साल पूर्व बुढ़नपुर निवासी मेसर जंहा से हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक तो पति पत्नी के संबंध बेहतर रहे लेकिन काफी समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। एक पक्ष का आरोप है कि पत्नी ने ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन पुलिस ने महिला के उत्पीड़न की तहरीर को गंभीरता से नहीं लिया जिसका नतीजा इस मारपीट के रूप में सामने आया है।

बताया गया है कि गुरुवार को दंपत्ति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और दंपत्ति के पुत्र ने अपनी माँ का पक्ष लेते हुए अपने पिता को कुछ खरी खोटी सुना दी थी। जिसपर उसके चाचा शमशाद व असलम ने उसकी पिटाई कर दी थी। बताया गया है कि अपने पुत्र को पिटते देख उसकी माँ मेसर जंहा ने अपने मायके वालों को फोन कर दिया जिसपर कुछ देर के बाद मेसर जंहा के मायके वाले भी पँहुच गए और दोनों पक्षो में जमकर लाठी डंडे व ईट पत्थर चलने लगे । इस मारपीट में एक पक्ष के शमशाद व असलम पुत्रगण चुन्नू खां तथा दूसरे पक्ष की ओर से मेसर जंहा पत्नी शमीम अहमद, और बुढंन पुर निवासी महबूब व उसका पुत्र मारूफ बुरी तरह घायल हो गए।झगड़े की सूचना पर ग्राम प्रधान पति गयासुद्दीन और अंसार मयूर सहित मोहल्ले के जुबेर आलम आदि लोग भी मौके पर पहुंच गए । इस दौरान बीच बचाव में अंसार मयूर और जुबेर के भी मामूली चोट लगी। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। दोनो पक्षो द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है।

 

 

इसी मारपीट में घायल दूसरे पक्ष के महबूब उसका पुत्र मारूफ व मेसर जंहा
इसी मारपीट में घायल दूसरे पक्ष के महबूब उसका पुत्र मारूफ व मेसर जंहा
इसी मारपीट में घायल
इसी मारपीट में घायल

इसी मारपीट में घायल दूसरे पक्ष के महबूब उसका पुत्र मारूफ व मेसर जंहा

इसी मारपीट में घायल
इसी मारपीट में घायल
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *