डांडिया नाईट में झूमा मुरादाबाद, कई समाजसेवियों को किया गया सम्मानित
मुरादाबाद। एसपीएन रिपोर्ट न्यूज़ चैनल और समर्पण वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आर्यन्स इंटरनेशनल स्कूल बुद्धि विहार में विशाल डांडिया नाईट का आयोजन किया गया। भारी बारिश होने के बावजूद सैकड़ो की संख्या में महिलाएं, पुरूष, युवाओं ने पहुँचकर डांडिया की मस्ती का आनंद लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।
तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत एसपीएन चैनल हेड सौरभ पूठिया, यूपी प्रभारी पुष्कर सुयाल, उपसंपादक मोहन शर्मा, एडवोकेट सतीश चौहान, सहित समर्पण वेलफेयर सोसाइटी की रुचि चौधरी, मीनू विज़, सीमा सचदेव द्वारा बुके देकर किया गया। कार्यक्रम में शेरोन डांस अकादमी और फायर हुंक्स डांस अकादमी के बच्चो द्वारा एक से एक शानदार प्रस्तुति दी गयी। जिन्हें देख सभी तालिया बजाने पर मजबूर हो गए। तो दिल्ली से आई टॉक क्वीन शिल्पा वत्स ने अपने चुलबुले अंदाज़ से सभी को हँसाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डांडिया शुरू होते ही महिलाओं में पैर थिरकने लगे। सभी ने सांस्कृतिक लोक गीतों सहीत पॉप म्यूजिक, हरयाणवी गीतों पर जमकर डांडिया खेला।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी शिवेंद्र जैन, सिख समाज से प्रदेश अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह दुआ, आकाश इंस्टीटूट के डायरेक्टर विवेक शर्मा, चढ़ा ग्रुप के मैनेजर पंकज कुमार सक्सेना, वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन गुप्ता द्वारा सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चो को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। तो कार्यक्रम आयोजक सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को ट्रॉफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में पार्षद प्रदीप प्रभकार, मंजू चौधरी, शुभम वशिष्ठ, संजय नारंग, आँचल शर्मा, हेमा खत्री, अंजू त्रिपाठी, रेनू चौधरी, विशाल भटनागर, प्रज्ञा भटनागर, आलिया, मुस्कान, केके गुप्ता, अवनीश शर्मा, विपिन कुमार, सनी सचदेव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। डांडिया नाईट में सेल्फी डांस पॉइंट पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के अंत मे सभी का आभार एसपीएन चैनल हेड सौरभ पूठिया ने किया। कार्यक्रम को सुंदर तरीके से व्यवस्थित करने में आर्यन्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य हेमंत झा जी का सम्पूर्ण योगदान रहा। जिनके सुपर विज़न में डांडिया नाईट का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अतुल डीजे बॉयज और ड्रीम विज़न के पवन वर्मा ने अपनी पूरी सहभागिता निभाई।