एक लाख रुपये तथा एक मकान की मांग को लेकर विवाहिता से मारपीट, दिया तीन तलाक़
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : विवाहिता से एक लाख रुपये व एक मकान की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित कर मारपीट करने की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतुपुरा निवासी नाजरा ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसका पति व अन्य ससुराल वाले उससे एक लाख रुपये की नकदी व ठाकुरद्वारा में एक मकान खरीद कर देने की मांग करते हुए उसे लगातार प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं। आरोप है कि 22 अप्रेल को रात में 11 बजे उसका देवर व ननदोई उसके कमरे में घुस आए और बुरी नियत से उसे पकड़ कर उसके साथ अश्लील हरकतें की।
इस बात की शिकायत उसने अपने पति से की तो वह आग बबूला हो गया और उसकी सास ननद, नन्दोई आदि ने एक राय होकर उसे बुरी तरह मारा पीटा और बुरी तरह घायल कर दिया।विवाहिता द्वारा इस बात की शिकायत अपने मायके वालों को दी गई जिसपर विवाहिता का भाई उसके घर आ गया और घायल बहन को इलाज के लिए ले जाने लगा। आरोप है कि उक्त सभी लोगों ने उसपर भी हमला कर दिया और उसके साथ भी मारपीट की तथा उसके पति ने उसे तीन तलाक भी दे दिया। इस मामले में पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।