पति से अनबन के चलते विवाहिता ने फांसी पर लटक कर ने दे दी जान,

Advertisements

पति से अनबन के चलते विवाहिता ने फांसी पर लटक कर ने दे दी जान,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : पति से अनबन के चलते विवाहिता ने रविवार की दोपहर घर के कमरे में बंद होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Advertisements

 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इनायत नगर निवासी वेद प्रकाश के पुत्र अतेंद्र का विवाह लगभग 3 वर्ष पूर्व उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के बाबर खेड़ा निवासी हरिता पुत्री हरि सिंह के साथ हुआ था। वैवाहिक जीवन में एक बेटी गुड़िया 2 वर्ष पैदा हुई। लेकिन विवाह के बाद से ही दंपति के बीच शुरू हुई अनबन 3 साल के लंबे समय बाद भी खत्म नहीं हो सकी ।

 

 

 

ग्रामीणों का कहना है कि सास ससुर से बहू की नहीं बन पाती थी इसी वजह से पति से भी उसका विवाद रहता था। पति उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के महुआ खेड़ा में एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। हरित चाहती थी कि पति उसे महुआ खेड़ा में ही रखें और वह खुद भी रोज आने-जाने से दुर्घटनाओं के खतरे से बचा रहे। लेकिन अतेंद्र ने उसकी कभी एक न सुनी और दोनों के बीच विवाद चला रहा। इन सब हालात के चलते रविवार की दोपहर हरिता ने अपने कमरे में बंद होकर फांसी पर लटक कर जान दे दी। बताते हैं कि उस समय घर में कोई भी नहीं था।

 

 

 

 

पति अपनी मां मगनो देवी को जसपुर छोड़ने के लिए गया हुआ था जो हरिद्वार जा रही थी। ससुर भी बाहर कहीं घूमने निकल गए थे। मृतका के भाई ने मौके पर पहुंचकर कमरे की जाली तोड़कर बहन को फांसी के फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पँहुच गई और मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *