विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को भेजा पी एम को
यामीन विकट
Thakurdwara News : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत के बाद सूचना पर मौके पर पँहुची कोतवाली पुलिस ने शव को पी एम के लिए भिजवा दिया है। मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घोटो वाली मंडेययो पिंटू की 28 वर्षीय पत्नी सरोज देवी की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई।घटना की सूचना पर विवाहिता के मायके वाले भी पँहुच गए और उन्होंने उसकी हत्या करने की बात कहते हुए घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की जिसपर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया गया है कि सरोज देवी पुत्री कालू निवासी खड़कपुर काशीपुर की शादी 6 वर्ष पूर्व पिंटू पुत्र चन्द्रसेन निवासी घोटो वाली मंडेययो के साथ हुई थी और वर्तमान में मृतका सरोज की दो पुत्रियां नैना और भूमि हैं। मृतका के चाचा हरपाल ने बताया है कि हाल ही में मृतका का पति दस हज़ार रुपये लेने उसके पास पंहुचा था तब उसने दस हज़ार रुपये न होने पर उसे 5 हज़ार रुपये दिए थे। मृतका के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को गला घोंटकर मारा गया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस को अब मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने की प्रतीक्षा है और पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरा मामला साफ हो सकेगा। बहरहाल पुलिस ने मृतका के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है
