डेढ़ लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला,7 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : डेढ़ लाख रुपये की मांग को लेकर तीन बच्चों की माँ को प्रताड़ित करते हुए घर से निकाल दिए जाने की शिकायत पर एस एस पी के आदेश पर पति सहित 7 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर निवासी रफीक अहमद की पुत्री शाइस्ता खातून की शादी 6 मार्च 2016 को फुरकान पुत्र मकसूद निवासी सदुल्लाबाद थाना लोनी जिला गाजियाबाद के साथ हुई थी। शादी के बाद विवाहिता को दो पुत्र व एक पुत्री पैदा हुई जिसके बाद विवाहिता के पति ने उसके साथ आएदिन मारपीट करना शुरू कर दिया। बताया गया है कि कई बार पंचायत की गई और विवाहिता को उसके ससुराल भेज दिया गया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। आरोप है कि पति के साथ साथ जेठ इमरान, हकीम,खुर्शीद, पुत्रगण मकसूद जेठानी अफसाना, ननद आसमा,नन्दोई रहीम खान द्वारा भी विवाहिता को प्रताड़ित किया गया।उक्त लोगो ने विवाहिता से डेढ़ लाख रुपये की मांग करते हुए कहा कि अगर पैसे नहीं लाकर देती है तो तलाक दिला देंगे और इतना कहते हुए सभी ने तीनों बच्चों के साथ उसे घर से निकाल दिया।इस घटना की शिकायत उसने कोतवाली पुलिस से की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई उसके बाद उसके पति ने फोन पर ही उसे तीन तलाक दे दिया। इस मामले में एस एस पी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति सहित सभी सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।