कार न मिलने पर शादी के चार दिन बाद ही विवाहिता को घर से निकाला, 8 पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दहेज में कार की मांग के चलते विवाहिता को शादी के चार दिन बाद ही घर से निकाल दिया।पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पति सहित 8 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर निवासी एक युवती की शादी 23 अप्रैल2024 को हमिदपुर माखन कीरत पुर बिजनोर निवासी राजकुमार पुत्र मांगें राम के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि जब वह अपने ससुराल पँहुची तो उसकी शादी में मिले दहेज से उसके पति राजकुमार, जेठ चांद सागर,ओम सागर,सास रामदुलारी, ननद लोकेश रानी,अंगिता पत्नी मोनू,जेठानी पिंकी,ननदोई मोनू, खुश नहीं थे और सभी ने ताने देते हुए कहा कि इसके बाप ने दिया ही क्या है बाइक में ही टरका दिया। विवाहिता का ये भी आरोप है कि पहली रात में ही उसके पति ने उसके गले पर चाकू रख दिया और जबरन गुदा मैथुन किया। सुबह जब उसने घटना की शिकायत सास से की तो आरोप है कि उसने कहा कि तुझे कार लानी होगी और घर के सभी मर्दों के साथ हमबिस्तर होना होगा ये हमारे घर का रिवाज है।
उसने किसी तरह घटना की सूचना अपने मायके वालों को दी जिसकी भनक विवाहिता के ससुराल वालों को लग गई तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की की। विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की जिसपर कोतवाली पुलिस ने पति सहित सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।