विवाहिता को मारपीट कर किया घायल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सास और पति ने विवाहिता को गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया पीड़िता की मां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सुरजन नगर निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि उसने अपनी पुत्री की शादी 4 वर्ष पूर्व नगर के मोहल्ला मछली बाजार निवासी एक व्यक्ति के साथ की थी। आरोप है कि उसकी पुत्री का पति और सास आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर उसकी पुत्री के साथ मारपीट करते रहते हैं। गुरुवार की सुबह उसकी पुत्री अपने घर में खाना बना रही थी तभी उसके पति और सास ने गाली गलौज शुरू कर दी विरोध करने पर उसकी पुत्री को दोनों ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया और गला दबा कर जान से मारने का प्रयास किया। महिला ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।