यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बच्चे सहित विवाहिता को भगा ले जाने की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद रोड स्थित एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि11 नवम्बर को वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों को लेकर अपनी ससुराल जनपद अमरोहा के एक गांव से वापस आ रहा था। रास्ते में धनोरा बस स्टैंड पर वह बस की प्रतीक्षा कर रहा था तभी उसकी पत्नी ने कहा कि बच्चों के लिए पकोड़ी ले आओ।
वह पकोड़ी लेने गया और जब वापस आया तो उसकी पत्नी व पुत्र गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नही चला पीड़ित ने आशंका जताई है कि उसकी पत्नी को ठाकुरद्वारा का रहने वाला एक युवक भगा ले गया है। पीड़ित का ये भी कहना था कि इस मामले में तीन अन्य महिलाओं का भी हाथ है ।पीड़ित पति का कहना था कि उसकी पत्नी अपने साथ दो तोले सोने के जेवर भी ले गई है। आरोप है कि उसकी पत्नी व युवक के बीच प्रेमप्रसंग चल रहा था।