घर में रखी डेढ़ लाख रुपये की नकदी व जेवर ले गई विवाहिता, ससुर ने दी तहरीर
यामीन विकट
ससुराल में घर दामाद बनने तथा अपना घर छोड़कर ससुराल में रहने से इंकार करने पर पत्नी घर में रखी नकदी व जेवर लेकर अपने मायके चली गई। पीड़ित पति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगायी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीलखपुर गुमानी निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसके पुत्र की शादी उत्तराखंड के एक गांव की रहने वाली एक युवती से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही युवक पर ससुराल जाकर रहने की बात उसके ससुराल वालों द्वारा की जा रही थी लेकिन युवक ने अपना घर छोड़ने से इंकार कर दिया था।
युवक के पिता का आरोप है कि उसके पुत्र के ससुराल वाले तभी से उसके परिवार से रंजिश रखते आ रहे हैं।आरोप है कि 18 मार्च की शाम 5 बजे उसके पुत्र का ससुर विवाहिता को बुलाने घर आया था जिसपर विवाहिता के ससुर ने ये कहते हुए भेजने से मना कर दिया था कि गेंहू की फसल तैयार है और वह इस समय अपनी बहु को नही भेज सकते हैं। आरोप है इतना सुनते ही युवक का ससुर गाली गलौज करने लगा और उसके साथ मारपीट करने लगा। आरोप है कि युवक का ससुर विवाहिता को जबरन अपने साथ ले गया और विवाहिता जाते समय अपने साथ घर में रखी डेढ़ लाख की नकदी व जेवर आदि भी ले गई। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगायी है।