सात साल के बच्चे को ढाल बनाकर नकाबपोश बदमाशों ने की लूटपाट
फै़याज़ उद्दीन
–पड़ोस के खाली मकान से अंदर घुसे थे बदमाश
–कुछ ही दूरी पर मेंन रोड होने के बाबजूद दो बार किया गया डायल 112 को फोन
–41 मिनट बाद पहुँची डायल 112
शाहजहाँपुर : आधी रात के बाद नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी के घर धाबा बोलते हुए जमकर लूटपाट मचाई। बदमाशों ने घर मे घुसते ही पहले व्यापारी पर असलहा तान दिया। शाहजहाँपुर में थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मिश्रीपुर में मो. लईक अहमद के घर वारदात को अंजाम दिया। मो. लाइक मुर्गी फार्म के दाने व दवाइयों के व्यापारी है। पीडित मो. लईक ने बताया कि घर में बदमाशों ने पहले घर का सारा सामान खंगाला फिर उसके 07 वर्ष के बेटे सलमान को ढाल बनाकर असलाह तानकर गोली मारने की धमकी दी। बेटे को खतरे में देख मो. लईक ने बदमाशों को अलमारी की चाबी दे दी, लाखो के जेवर के साथ 1.70 लाख की नगदी भी समेट ले गए। मो. लईक ने बताया कि पांच नकाबपोश बदमाश घर मे जेवर और नगदी लूटने के बाद बच्चो तक के रखे हुए पैसे भी ले गए। मो. लईक के भाई ने बताया कि लूटपाट की वारदात के बाद उन्होंने डायल 112 को रात 3 बजकर 11 मिनट पर कॉल की, इसके बाद 3 बजकर 32 पर कॉल की लेकिन पुलिस नही पहुँची। 3 बजकर 52 मिनट पर डायल 112 पहुंची। करीब साढ़े 04 बजे से पौने पांच बजे के बीच थाना पुलिस पहुँची, करीब आधा घण्टे तक रहा दहशत का मंजर, फिर मौके से फरार हो गए बदमाश। वारदात के बाद सुबह एसपी अशोक कुमार मीणा मौके पर पहुँचे और परिजनों से पूछताछ की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि तीन पुलिस टीम लगा दी गई है जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
पड़ोस में बने निर्माणधीन मकान का ताला तोड़कर घुसे बदमाश!
मो.लाइक के घर मे तमंचे के बल पर लूटपाट करने बाले बदमाश पड़ोस में निर्माणाधीन मकान का ताला तोड़कर घर मे दाखिल हुए। इसके बाद बदमाश निर्माणधीन मकान के जीने से छत पर आए और लाइक की छत पर जाकर उनके जीने से नीचे उतर गए। और घर मे घुसकर लाइक को सोते समय दबोच लिया और तमंचे के बल पर लूटपाट करके जिस रास्ते से आये उसी रास्ते से वापस चले गए।