यामीन
ठाकुरद्वारा : धार्मिक स्थलों से लॉउडस्पीकर हटाये जाने और उनकी आवाज़ को सीमित किये जाने को लेकर कोतवाली में बैठक का आयोजन किया गया।
मंगलवार को कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में नगर व क्षेत्र के ज़िम्मेदार लोगों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने दोनों सम्प्रदाय के लोगो से माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में धार्मिक स्थलों पर लगे एक से अधिक लॉउडस्पीकर को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिए हैं।इसके अलावा उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल पर लगे हुए एक स्पीकर की आवाज़ भी सीमित रखी जायेगी।
उन्होंने सभी लोगो से अपील करते हुए कहा कि हर हाल में इसका अनुपालन किया जाना चाहिए ताकि किसी को भी आने वाले समय में कोई परेशानी न हो ।इस दौरान सभी लोगों ने कोतवाली प्रभारी को भरोसा दिलाया है कि न्यायालय के आदेश का पालन किया जाएगा । इस मौके पर हाजी याक़ूब कुरैशी, सादिक सिद्दीकी,हाजी शाकिर हुसैन, हशमत अली,असलम अली,वसीकुर रहमान,सलाउद्दीन, मनोज कुमार,हरीओम सिंह,अमी चंद यादव,दिनेश कुमार, नरपाल सिंह,रनवीर सिंह आदि अनेक लोग मौजूद रहे।