बी.एड. प्रवेश परीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित

Advertisements

बी.एड. प्रवेश परीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित

फै़याज़ सागरी

शाहजहांपुर आगामी 9 जून को होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के संबंध में एक आवश्यक बैठक का आयोजन स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हाल में किया गया। बैठक परीक्षा के नोडल समन्वयक एवं उपनोडल अधिकारी की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष एवं प्रत्येक केन्द्र पर नियुक्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Advertisements

 

 

 

 

इस अवसर पर एसएस कॉलेज के प्राचार्य एवं परीक्षा के नोडल समन्वयक (जनपद) प्रो आर के आजाद ने कहा कि 2024 की बीएड प्रवेश परीक्षा शाहजहांपुर में तीन केंद्रों पर आयोजित हो रही है जिनमें से दो परीक्षा केंद्र स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में एवं एक केंद्र जीएफ कॉलेज में बनाया गया है। प्रो आजाद ने बताया कि प्रत्येक बार की तरह इस बार भी बीएड परीक्षा के संबंध में लगभग वही निर्देश हैं जोकि पिछली परीक्षाओं में दिए गए थे। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।

 

 

 

 

प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगी। उन्होंने परीक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में परीक्षा संबंधी सामग्री खोलते समय वीडियोग्राफी होगी। स्ट्रांग रूम में कोई भी अनधिकृत व्यक्ति किसी भी दशा में मौजूद नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को परीक्षा से संबंधित अपने-अपने दायित्व को भलीभांति समझ लेना चाहिए। इस अवसर पर परीक्षा संबंधी सभी निर्देशों को पावर पॉइंट के माध्यम से एलईडी स्क्रीन पर भी प्रदर्शित किया गया। उपनोडल अधिकारी प्रो राजकुमार सिंह ने कहा कि पर्यवेक्षक एवं केंद्राध्यक्ष दोनों को ध्यान रखना है।

 

 

 

कि परीक्षार्थी कक्ष निरीक्षक के पास प्रवेश पत्र की एक प्रति जमा करेगा। किसी भी दशा में परीक्षार्थी परीक्षा के उपरांत प्रश्न पुस्तिका अपने साथ नहीं ले जाएगा। इसके अलावा उन्होंने अन्य सभी महत्वपूर्ण निर्देशों से सभी पर्यवेक्षकों एवं केंद्राध्यक्षों को अवगत कराया। इस मौके पर डॉ मोहम्मद तारिक, डॉ राम शंकर पांडेय, डॉ शिशिर शुक्ला, डॉ अवधेश कुमार, डॉ शोएब, डॉ कमलेश गौतम, डॉ श्रीकृष्ण यादव, डॉ खलील, डॉ जयेन्द्र कुमार,कमलेश त्रिवेदी,मनोज अग्रवाल, अवनीश चौहान आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *