तिरंगा यात्रा को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को तहसील क्षेत्र के गांव मुंशीगंज में संयुक्त किसान मोर्चा ठाकुरद्वारा अध्यक्ष सरदार जसवंत सिंह के आवास पर सरदार हजूर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर किसानों से संबंधित अधर में पड़ी मांगों को पूरा कराने हेतु 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर ठाकुरद्वारा में ट्रैक्टर मार्च द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई तथा समस्त किसानों मजदूरों से किसान तिरंगा यात्रा को सफल बनाने की अपील की गई। इस दौरान किसान नेता प्रीतम सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा पेश की गई नई कृषि उपज विपणन नीति को तत्काल समाप्त किया जाए, तथा अपने चुनावी एजेंडे में किए गए किसानों की आय को दुगना करने अर्थात स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश अनुसार सी 2+ 50% के आधार पर किसानोंने की समस्त फसलों का एसपी घोषित करने तथा एम एस पी पर खरीद का गारंटी कानून बनाये जाने पर जोर दिया गया। तथा उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल 5 सौ रुपये प्रति कुंतल गन्ने का मूल्य घोषित कर किसानों को लाभ पहुंचाया जाए।
इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा अध्यक्ष सरदार जसवंत सिंह ने कहा कि खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की मांगों को तत्काल माना जाए, यदि किसान नेता डल्लेवाल को कुछ हुआ तो सरकारों को किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा और किसी भी कीमत पर किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं तथा भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला सचिव घनेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम की सूचना उप जिला धिकारी प्रीति सिंह को सोपी इस दौरान सरदार बलदेव सिंह, जोगिंदर सिंह, गगनदीप सिंह, सुखवंत सिंह नरेंद्र सिंह हर स्वरूप सिंह, हरमनजोत सिंह, रमेश सिंह, पलविंदर सिंह, आदि मौजूद रहे।