आर एल एम इंटर कालेज में हुई मेहंदी प्रतियोगिता

Advertisements

आर एल एम इंटर कालेज में हुई मेहंदी प्रतियोगिता,

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा :  मंगलवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज में बालिकाओं और महिलाओं के प्रिय त्योहार हरियाली तीज की पूर्व बेला पर बालिकाओं को मेहंदी के प्रति जागरूक बनाने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Advertisements

 

 

 

 

इस मौके पर सभी बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक हर्षोल्लास से भाग लिया प्रतियोगिता में कुमारी अशी प्रथम कुमारी मन्तशा द्वितीय और कुमारी निष्ठा चौहान तृतीय स्थान पर रही विजेताओं को प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी जगदीश सक्सेना ने सम्मानित किया।

 

 

 

प्रतियोगिता कुमारी पुष्पा एवं शशि वाला के निर्देशन में संपन्न हुई निर्वेश कुमारी, मधु कुमारी, सलोनी चौहान, सलोनी यादव, चंचल कुमारी, संजना, कुमारी पूनम शर्मा, दामिनी, मनीषा कुमारी, का विशेष सहयोग रहा।

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment