विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया,

Advertisements

विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया,

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : गुरुवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा, अखिल भारतीय किसान सभा, व खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता काकोरी के वीर शहीदों के शहीदी दिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु राम मनोहर लोहिया पार्क पर एकत्र हुए। इसके बाद कदीर तिराहा, गंज बाजार, शगुन तिराहा, बुध बाजार, होते हुए पुराने बस स्टैंड पर बने प्रतीक्षालय में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यापक अय्यूब सैफी की अध्यक्षता में किया गया। शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए राष्ट्रीय हित और जनहित के लिए निम्न मांगों से संबंधित ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र तहसीलदार भूपाल सिंह को सोंपा गया। जिसमें मांग की गई कि वस्तुओं पर लगाए टैक्स रदद किए जाएं। उद्योगपतियों पर टैक्स लगाएं जाए। मुफ्त सामान वैज्ञानिक शिक्षा मातृभाषा में दी जाए।आवश्यकता अनुसार सभी को मुफ्त इलाज दिया जाए, किसानो मजदूरों के सभी कर्ज माफ किए जाएं।आवास हीनो को आवास की भूमि तथा आवास दिए जाएं। 300 यूनिट बिजली घरेलू खपत की तथा नलकूपों को मुफ्त बिजली दी जाए। स्मार्ट मीटर लगाने बंद किए जाएं पुलिस द्वारा जेल भेजे गए व्यक्ति के अदालत द्वारा निर्दोष साबित होने पर जेल भेजने वालों के लिए सजा का कानून बनाया जाए। योग्यता तथा क्षमता अनुसार सभी को कम दो वरना 20हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाए सभी धर्म स्थलों की यथा स्थिति बनाए रखने 1991 के कानून को लागू किया जाए तथा धर्म स्थलों के सर्वो पर रोक लगाई जाए ।

Advertisements

वृद्ध विकलांगों विधवाओं को 10हजार रुपए प्रति माह पेंशन दी जाए। तथा सभा को संबोधित करते हुए बिजनौर के जिला सचिव कामरेड सुभाष चन्द्र नए संबोधित करते हुए कहा कि टैक्स के रूप में जनता से वसूली गई धनराशि का देश में दुरुपयोग किया जा रहा है और उद्योगपतियों तथा विदेशी कंपनियों को लूट की खुली छोड़ दी जा रही है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कामरेड.धर्मपाल सिंह, सीपीएम के नगर प्रभारी डॉक्टर सईद सिद्दीकी, खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री का. तिरमल सिंह, कामरेड करन सिंह, जाबिर हुसैन वीर सिंह, बाबू सिंह, नरेश सिंह, भीम सिंह, मनोज कुमार, मोहम्मद अजीज सैफी शर्मा जी, अली हसन, उमर शेर, दयाराम साहनी, आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *