छात्र हिमांशु गौतम की सकुशल बरामदगी को लेकर एसपी को दिया ज्ञापन
फै़याज़ सागरी
शाहजहांपुर : पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राम सिंह के नेतृत्व में कई संगठनों के पदाधिकारी छात्रगण आज पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से मिले और उन्हें तेरा गांव निवासी बीटेक छात्र हिमांशु गौतम की सकुशल बारामदगी के लिए ज्ञापन सौंपा। सोसाइटी अध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि शिक्षक रवींद्र कुमार अटल के मोबाइल पर वॉइस मैसेज आया जिसमें हिमांशु ने कहा कि पापा मुझे बचा लो, मुझे नहीं पता मैं कहां हूं, बबलुआ ने हमें बेहोशी की दवा सुंघा दी,अब हम नहीं बचेंगे।
यह वॉयस मेसेज सुनकर परिवार में खलबली मच गई। सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव तेरा निवासी रविंद्र कंपोजिट स्कूल रखिया में शिक्षक हैं। उनका 17 वर्षीय इकलौता बेटा हिमांशु इस्लामिया इंटर कॉलेज में कक्षा 12 में पढ़ता था। उसने इसी वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण की थी और इन्वर्टिस इंस्टीट्यूट बरेली में बीटेक में प्रवेश लिया। सोमवार को वह अपनी बुआ के घर हरदोई जाने के लिए निकला था। वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी प्रयास के बाद भी सुराग नहीं लगा।
श्री सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को सौंप गए ज्ञापन पत्र में हिमांशु की सकुशल बरामदगी के लिए विशेष टीमें गठित करने की मांग की गई है। प्रदर्शन एवं ज्ञापन के समय एससी एसटी शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय वर्मा, महामंत्री विनोद कुमार, रितेंद्र कुमार, सियाराम दिनकर, रामऔतार, राजेश कुमारअनुसूचित जाति विद्यार्थी परिषद, सुशील कुमार, जीएफ कॉलेज छात्रावास उपाध्यक्ष विजय मस्ताना,धर्मपाल राजेश कुमार जयकरण लाल राहुल गौतम रवि कुमार कपिल कुमार,भारतीय बौद्ध महासभा के खुशीराम, ज्वाला प्रसाद आदि अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।