यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : स्योहारा ठाकुरद्वारा बस यूनियन ने अवैध रूप से संचालित टेंपू व ई रिक्शा का संचालन बंद कराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजा है। यूनियन ने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि ठाकुरद्वारा, स्योहारा, कांठ मार्ग पर सरकार द्वारा जारी परमिटों के तहत बसों का संचालन सवारियों को ढोने के लिए किया जाता है।
जिसके लिए बस मालिक टैक्स व फिटनिस टैक्स भी अदा करते है। लेकिन कुछ लोग टेंपू व ई रिक्शा का बिना किसी परमिट के इन मार्गो पर सवारियां को बैठाकर किराया करने का काम कर रहे है। जो बसों के आगे पीछे रिक्शा लगाकर सवारियां बैठाने का काम करते है। जिससे हादसे की भी आशंका बनी रहती है। बसों का संचालन भी बाधित होता है।
अवैध वाहनों के संचालन से बसों में सवारियां भी नहीं बैठना पसंद करती है। जिससे बस संचालकों को भारी नुकसान का सामना करना पड रहा है। बस संचालकों ने इसकी शिकायत स्थानीय अधिकारियों से लेकर जिला स्तर के संबंधित अधिकारियों से कई बार की। लेकिन कोई असर नहीं हुआ है।
न ही अवैध संचालन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई। बस यूनियन के अजय प्रताप गहलौत ने सीएम को ज्ञापन भेजकर अवैध वाहनों का संचालन बंद कराने की मांग की है। बस यूनियन पदाधिकारियों ने कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह से भी शिकायत कर अवैध संचालन को रोके जाने की मांग की है।